वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पूरी भारतीय टीम त्रिनिदाद पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है। हालांकि, इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर सस्पेंस है। दरअसल, बोर्ड द्वारा शेयर वीडियो में टीम के साथ कोहली नजर नहीं आए।
विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस
बता दें कि, बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से टीम इंडिया का वीडियो शेयर किया। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य नजर आए लेकिन इस दौरान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव नदारद रहे। वहीं इन सब के बीच फैंस ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। दरअसल, विराट कोहली किसी कारण से टीम इंडिया के साथ त्रिनिदाद नहीं आए और वो बारबाडोस में ही रुक गए।
When in Trinidad 🇹🇹… 🤝#TeamIndia | #WIvIND | @DJBravo47 pic.twitter.com/dBublUKGGz
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
वहीं दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया ने विंडीज टीम के खिलाफ केवल 181 रन बनाए और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। टीम की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि शुबमन गिल ने 34 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। हालांकि, कैरेबियाई टीम की तरफ से कप्तान शाई होप ने 63 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। फिलहाल, तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं।
दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। कोहली की जगह नंबर तीन पर संजू सैमसन को मौका मिला। लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए और खराब प्रदर्शन से उन्होंने निराश किया। अब अगर टीम मैनेजमेंट ने तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को बाहर बिठाया तो भारत ये सीरीज गंवा सकता है। जिससे वर्ल्ड कप से पहले टीम की चिंताओं में इजाफा हो सकता है।
भारत पर सीरीज गंवाने का खतरा
बहरहाल, अगर तीसरे मुकाबले में भी कैरेबियाई टीम भारत को पटखनी देने में कामयाब हो जाती है तो वो 17 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है।