आईपीएल 2025 में आरसीबी का अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ है। इस मैच में टीम इंडिया के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। इससे पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ रिश्तों को लेकर अपने दिल की बात कही है। कोहली ने कहा है कि जब आप किसी के साथ बहुत लंबे समय से खेल रहे होते हैं तो एक स्वाभाविक सा रिश्ता बन जाता है। आप उसके साथ बहुत सारी बातें शेयर करते हैं। खेल के बारे में बहुत सारी चर्चाएं होती हैं।
विराट कोहली की ये बातें आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी की हैं। इसमें कोहली कहते हैं कि एक साथ खेलते हुए एक-दूसरे से सीखने का सिलसिला चलता रहता है। आप दोनों का करियर करीब-करीब एक साथ ही ग्रो होता है। इस दौरान आप बहुत सारी क्वैरीज और सवाल शेयर करते हैं। रोहित को लेकर उन्होंने कहा कि, हम दोनों का मामला भी ऐसा ही है। हमने टीम लीडरशिप के लिए बहुत करीब रहते हुए काम किया है। हमने बहुत से आइडियाज पर भी बात की और ऐसा करते हुए हमारे विचार बहुत मिलते-जुलते रहे। कई बार कुछ खास मैचों के दौरान कुछ खास स्थितियों में भी हम एक जैसा ही सोच रहे होते हैं।
विराट कोहली ने आगे कहा कि, रोहित और उनके भी ट्रस्ट मैटर काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि, हम-दूसरे पर काफी ज्यादा भरोसा करते रहते हैं। हम एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं। हमने एक साथ रहते हुए टीम के लिए बहुत कुछ किया है। भारत के लिए साथ में खेलते हुए हमने एक-दूसरे का साथ खूब एंजॉय किया है। हमें एक साथ खेलते हुए काफी लंबा समय हो चुका है। कोहली ने कहा कि जब हम युवा थे तो हमें पता नहीं था कि हम करीब 15 साल तक भारत के लिए एक साथ खेलते रहेंगे। हमारी ये यात्रा लगातार चलती रही है। इस दौरान हमने बहुत सारी यादें शेयर की हैं। इन सबके लिए मुझे काफी खुशी होती है। आगे भी हम ऐसा ही करते रहेंगे।