आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये अहम मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले RCB के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है।
RCB vs CSK मैच से पहले जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, फैंस के लिए माही भाई को भारत के किसी भी स्टेडियम में खेलते हुए देखना बड़ी बात है। मैं और वह दोबारा या शायद आखिरी बार खेल रहे हैं, आप कभी नहीं जानते। हमने भारत के लिए शानदार साझेदारी की, हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे, ये एक महान अवसर है। फैंस के लिए हमें एक साथ देखने के लिए।
आईपीएल 2024 अंक तालिका में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स 14 पॉइंट्स और +0.528 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु +0.387 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। अगर ये मुकाबला चेन्नई जीती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए ये मुकाबला बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा।
अगर बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द होता है तो भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। बता दें कि, आईपीएल नियम के तहत अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। इस समय चेन्नई के पास भी 14 अंक है और RCB के पास भी। लेकिन चेन्नई के पास बेंगलुरु से ज्यादा नेट रन रेट है। जिस वजह से वह मैच रद्द होने पर आसानी से क्वालीफाई कर लेगी।
Virat Kohli said – “For fans to see Mahi bhai play in any stadium in India is big. Me and him playing again or maybe for last time you never know. We had great partnership for India, we shared great bond, it’s a great occasion for fans to see us together”. (Jio Cinema). pic.twitter.com/RAfOgKKGCU