भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनियाभर में कई सारे फैंस हैं। आम लोग ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई क्रिकेट दिग्गज भी उनकी बल्लेबाजी के कायल हैं। वह बड़े मैच और बड़ी टीमों के खिलाफ अपना सबसे शानदार खेल दिखाते हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। वो इस टीम के खिलाफ अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। वहीं कोहली ने एक इवेंट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन को लेकर एक किस्सा सुनाया है।
साल 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके और ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल जॉनसन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। कोहली और जॉनसन ही इस सीरीज के हीरो भी रहे थे।
2014 में धोनी के टेस्ट में कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली कप्तान बने थे। उस समय पहला मौका था जब कोहली टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने याद किया कि कैसे वह मिचेल जॉनसन की रफ्तार चौंक गए थे और कैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बाउंसर ने उन्हें एडिलेड में हुए दौरे के पहले टेस्ट में परेशान कर दिया था।
एक इवेंट में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 की टेस्ट सीरीज पर बात करते हुए कहा कि, ये दौरे का पहला टेस्ट था और मैं पहली गेंद का सामना कर रहा था। मिचेल जॉनसन ने तेज रफ्तार बाउंसर फेंकी, जो सीधे मेरे हेलमेट पर जाकर लगी। मैं नीचे गिर गया था। इसके बाद मेरी और जॉनसन के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी। मेरी बाईं आंख का विजन थोड़ा धुंधला हो गया था।
“Isko mein itna maarunga naa, and that’s exactly what I did”
Kohli saab talking about the 2014 Australia tour and his battle against Mitchell Johnson 👑💪🏻 pic.twitter.com/geP35IUz08
— Aani⁷ ★彡 (@wigglyywhoops) April 11, 2024
साथ ही कोहली ने बताया कि, मैं दो महीने से ये सोच रहा था कि इस सीरीज में ऐसे खेलूंगा और वैसे खेलूंगा। लेकिन, एक बाउंसर से मेरे सारे प्लान धरे के धरे रह गए थे। गेंद काफी तेजी से हेलमेट पर लगी थी। मेरी बाईं आंख से धुंधला दिख रहा था और आंख भू सूज गई थी। लेकिन तब मैंने इसे नोटिस नहीं किया था। कोहली ने याद किया कि कैसे इस एक घटना के बाद जब वो लंच पर गए तो उनके अंदर लड़ने का जज्बा पैदा हुआ। मेरे पास दो विकल्प थे या तो फाइट करूं या फ्लाइट पकड़ूं। लेकिन मेरे दिमाग में ये आया कि उसने कैसे मेरे सिर पर गेंद मारी? मैं उसको इतना मारूंगा कि वो याद रखेगा और मैंने फिर ऐसा ही किया।
कोहली ने जॉनसन से लिया बदला
कोहली ने उस पूरी सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में दो शतक ठोके थे और सीरीज में कुल 692 रन बनाए थे। भारत वो टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गया था। लेकिन उस दौरे से ये साफ हो गया था कि अब अगले कुछ साल कोहली टेस्ट क्रिकेट में राज करेंगे।