Breaking News

ICC ODI Rankings में विराट कोहली की लंबी छलांग, Shubman Gill टॉप पर बरकरार

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर से नंबर वन बनन के करीब पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे अब दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, उनके आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और भारतीय युवा ओपनर शुबमन गिल हैं। 
बता दें कि, गिल इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप 2023 शानदार गुजरा। विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। 
भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। शुबमन गिल पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चौथे पायदान पर हैं। गिल 826 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के खाते में 824 अंक हैं। विराट कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं। विराट ने 3 शतक इस वर्ल्ड कप में लगाए थे। 

हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय गेंदबाजों को आईसीसी रैंकिंग में घाटा हुआ है। मोहम्मद सिराज दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं, कुलदीप यादव छठे से सातवें स्थान पर फिसल गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बीच में 9वें स्थान पर थे, लेकिन अब 10वें स्थान पर हैं। वहीं स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी एक पायदान का घाटा हुआ है। वे 9वें से 10वें स्थान पर फिसल गए हैं। 

Loading

Back
Messenger