Breaking News

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ का बयान, कहा- ‘विराट कोहली को मिलनी चाहिए T20 WC टीम में जगह’

 भारत के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगड़ का मानना है कि, विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम में होना चाहिए। संजय के अनुसार, विराट कोहली का अनुभव, कौशल और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बनाती है। 

दरअसल, विराट कोहली उस भारतीय टीम के सदस्य थे जो ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वॉल्टेज मुकाबले में 82 रन की सनसनीखेज पारी खेलकर भारत को आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दिलाने में अहमद भूमिका निभाई थी। उस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 296 रन के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। हालांकि, इसके बाद से कोहली और रोहित शर्मा ने एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है। 

वहीं संजय बांगड़ ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु पर कहा कि, सौ फीसदी, उसे टी20 टीम में होना चाहिए। उसने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में और उन करीबी मैचों में क्या किया सब जानते हैं। मुझे इसका कारण समझ में नहीं आता कि वो टी20 क्रिकेट और अगले साल टी20 में क्यों नहीं खेलते नजर आएंगे।   

संजय बांगड़ ने तर्क दिया कि विराट कोहली की खेलने की शैली, जिसमें बिना छक्का लगाए रन बनाना शामिल है। कोहली ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बिना एक भी छक्का लगाए शतक बनाया था। उन्होंने आगे कहा, आप जानते हैं कि बड़ी परिस्थितियों में जहां भावनाएं बहुत अधिक होती हैं। एक छोटी सी गलती आपको महंगी पड़ सकती है। आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत है जो उन परिस्थितियों से गुजर चुके हैं।  

Loading

Back
Messenger