Breaking News

श्रीलंका के खिलाफ मैच में दर्शक चिल्ला रहे थे ‘सारा सारा’, कोहली ने Shubman Gill की तरफ किया ये इशारा- Video

गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे भारत ने 302 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। लेकिन इस मुकाबले में एक मजेदार वाक्या हुआ। जो कि शुबमन गिल, सारा तेंदुलकर और विराट कोहली से जुड़ा है। 
दरअसल, भारतीय टीम जब 358 रन के विशाल लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो कोहली ने भारतीय गेंदबाजों को दर्शकों से समर्थन दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और दर्शकों में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए जोश जगाते नजर आए। पहले ओवर से ही कोहली को तालियां बजाकर और चीयर करते हुए दर्सकों से भारतीय गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाने की अपील करते हुए देखा गया। 
वहीं इस दौरान कोहली और गिल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे तो एक मजेदार वाकया हुआ और कोहली दर्शकों की ओर से शुभमन गिल पर कसे जा रहे तंज को समझ गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वानखेड़े के दर्शक सारा-सारा चिल्ला रहे थे, इसके बाद कोहली ने तुरंत ही दर्शकों को शुभमन की ओर इशारा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कहा, कोहली का इशारा ही काफी था और वानखेड़े स्टेडियम में दर्शक सारा सारा की जगह शुबमन शुबमन चिल्लाने लगे। 

कोहली साथ ही मैच का पूरा आनंद लेते दिखे। जब दर्शकों ने माइ नेम इज लखन गाना गाया तो स्पिल में मौजूद कोहली भी शिरकते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

Loading

Back
Messenger