I’ve played with you for 14 years and when you told me today you’re retiring, it made me a bit emotional and the flashbacks of all those years playing together came to me. I’ve enjoyed every bit of the journey with you ash, your skill and match winning contributions to Indian… pic.twitter.com/QGQ2Z7pAgc
— Virat Kohli (@imVkohli) December 18, 2024
वहीं हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा कि, आपको एक युवा गेंदबाज से लेकर आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज बनते देखा। मुझे पता है आने वाली गेंदबाजी पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना हूं आपकी कमी खलेगी भाई।
The privilege of seeing you grow from a young bowler to a legend of modern cricket is something that I wouldn’t trade for the world! I know that generations of bowlers to come will say that I became a bowler coz of Ashwin! U will be missed brother! ❤️ @ashwinravi99 pic.twitter.com/fuATAjE8aw
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 18, 2024
हरभजन सिंह ने लिखा कि, अश्विन एक शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।
Congratulations @ashwinravi99 on a phenomenal cricket career. Your ambition as a test cricketer was admirable. Well done for being the flag bearer of Indian spin for more than a decade. Be very proud of your achievements and hopefully see you more often now.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 18, 2024
दिनेश कार्तिक ने एक गोट रिटायर हो रहा है, शानदार करियर के लिए बधाई। आपके साथ खेलने पर गर्व है और निश्चित रूप से तमिलनाड्डु से खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी हैं।
a GOAT retires
Well done on what’s been an outstanding career . Proud to have played with you and definitely the greatest ever to have played from TAMILNADU. @ashwinravi99
Much love and enjoy some leisurely time with family and friends ❤️#INDvAUS #ashwin#legend
— DK (@DineshKarthik) December 18, 2024
अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले और 765 विकेट झटके। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट झटके हैं। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने 116 वनडे में 156 विकेट लिए हैं। वहीं 65 टी20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक जड़े प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे। वनडे क्रिकेट में 707 रन और टी20 में उनके नाम 184 रन हैं।