भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कहोली (Virat Kohli) इन दिनों एक घड़ी के कारण चर्चाओं में हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली की कलाई पर एक घड़ी जो की बेशकीमती है। बता दें कि, कोहली की इस घड़ी की कीमत एक या दो लाख नहीं बल्कि 85 लाख रुपये है। तीसरे वनडे मैच के बाद वे शुबमन गिल (Shubman Gill) के साथ बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जो घड़ी पहनी रखी थी, उस पर हर किसी की निगाह गई और फिर क्या था सोशल मीडिया ये तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी।
विराट कोहली की ये घड़ी Patek Philippe Aquanaut की है। इस कंपनी की घड़ियां इससे भी महंगी होती है। लेकिन जो घड़ी कोहली की कलाई पर है, उसकी कीमत करीब 85 लाख है। हालांकि, इतनी महंगी या फिर इससे भी महंगी घड़ी पहनना कोहली के लिए बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि वे एक-एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
Virat Kohli’s Patek Philippe Aquanaut watch is worth around 85 lakh rupees. pic.twitter.com/IPRkiBk7fe
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) August 2, 2023
कोहली के पास लग्जरी घड़ियों का कलेक्शन
इस घड़ी के अलावा कोहली के पास कई घड़ियों का कलेक्शन हैं। जिनमें 35 लाख रुपये की Rolex Sky Dweller 18k Rose Gold भी शामिल है। इसके अलावा उनके पास Audemars Piguet Royal Oak और Rolex DayDate 49 18k भी है। जिनकी कीमत 17 लाख और 27 लाख रुपए है। वहीं उनकी सबसे महंगी घड़ी की बात करें तो अब तक 4.6 करोड़ रुपये की Rolex Daytona 116595RBOW है।
बता दें कि, पूर्व भारतीय कप्तान दो टेस्ट मैच खेले थे लेकिन सके बाद उन्हें वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला। पहले मैच में वे प्लेइंग इलेवन में जरूर नजर आए, लेकिन बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। जबकि उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला।