Breaking News

CSK के खिलाफ Virat Kohli रचेंगे इतिहास, IPL में 8 हजार पूरे करने के लिए करना होगा ये काम

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नया कीर्तिमान रच सकते हैं। दरअसल, कोहली आईपीएल में अपने 8000 रन पूरे करने से सिर्फ 76 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी होंगे। उधर, कोहली आईपीएल 2024 में अभी तक 13 मैचों में 661 रन पूरे कर चुके हैं। 
विराट कोहली ने आईपीएल में 242 पारियों में अभी तक 7924 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.8 का रहा है। सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच में कोहली 8000 का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। 
कोहली ने सीएसके के खिलाफ 31 पारियों में 37.25 की औसत और 124.96 के स्ट्राइक रेट से 1006 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 9 अर्धशतक जड़े हैं। 

Loading

Back
Messenger