Breaking News

IND vs AFG: Virat Kohli नहीं खेलेंगे पहला टी20, कोच राहुल द्रविड़ ने किया कन्फर्म

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को यहां कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेलेंगे।
द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज का पहला मैच में नहीं खेलेंगे।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला नहीं खेलेंगे। जिस कारण सीरीज के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी का आगाज करेंगे।
रोहित और कोहली दोनों 14 महीने बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे हैं।

कोहली ने छोटे प्रारूप का अंतिम मैच नवंबर 2022 में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

 टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी शामिल हैं, जबकि ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को अहमियत दी जा सकती है। 

 

Loading

Back
Messenger