Breaking News

IPL 2022: विराट की कप्तान के तौर पर वापसी, पंजाब के खिलाफ संभाल रहे टीम की कमान

आईपीएल 2023 में आज 2 मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हो रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, इस मैच में दोनों ही टीम के नियमित कप्तान टॉस के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। बेंगलुरु के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसिस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं है। तो वही पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन भी चोट की वजह से टीम के हिस्सा नहीं हैं। आरसीबी की ओर से फॉफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली टॉस के समय मैदान में उतरे। पंजाब की ओर से सैम करन सामने आए। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: Rajasthan और Lucknow के बीच मुकाबला देखने पहुंचे गहलोत, लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

फॉर्म में चल रहे 37 वर्ष के धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। उनकी जगह इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने कमान संभाली थी और पंजाब ने इकाना स्टेडियम पर दो विकेट से जीत दर्ज की थी। पंजाब के लिये जिम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रजा ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह और एम शाहरूख खान ने भी जीत में योगदान दिया। लखनऊ की तुलना में हालांकि आरसीबी कठिन प्रतिद्वंद्वी है और कुरेन को पता है कि फाफ डु प्लेसी की टीम को हराने के लिये उन्हें भी बल्लेबाजी में योगदान देना होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants के बीच होगा महामुकाबला, पहले स्थान पर आने के लिए होगी दोनों की भिड़ंत

दूसरी ओर आरसीबी का तकदीर साथ नहीं दे रही। कप्तान डु प्लेसी और विराट कोहली पारी की शुरूआत करके शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके बाद शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अपनी उपयोगिता साबित की है लेकिन शीर्ष क्रम के लगातार अच्छा नहीं खेल पाने से उन्हें निराशा हाथ लगी है। कोहली (छह) और महिपाल लोमरोर (0) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे। जीत के लिये 226 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए डु प्लेसी और मैक्सवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम आठ रन से हार गई।

Loading

Back
Messenger