Breaking News

हम गरीब देशों में नहीं जाते… कम पैसे देने पर BBL का ऑफर ठुकराया, वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने बेबाक अंदाज और मजेदार जवाब के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के मजे लिए, जिसकी अब चारों तरफ काफी चर्चा हो रही है। गिलक्रिस्ट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। गिलक्रिस्ट ने सहवाग से पूछा था कि क्या भारतीय खिलाड़ी कभी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग या अन्य विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे? जिसके बाद ऐसा जवाब दिया कि गिल्ली खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 
बता दें कि, आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। यहां दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी आकर खेलते हैं। वहीं बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर रोक लगा रखी है। जिसकी मुख्य वजह टीम इंडिया के प्लेयर्स का बेहद व्यस्त शेड्यूल है। गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर सहवाग से सवाल किया कि, क्या आपको लगता है कि भारतीय खिलाड़ी कभी अन्य टी20 लीग में जाकर खेल सकेंगे?

इस पर सहवाग मजेदार जवाब देते हैं कि, नहीं हमें इसकी जरूरत नहीं है। हम अमीर लोग हैं, हम अन्य लीगों के लए गरीब देशों में नहीं जाते हैं। साथ ही सहवाग ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा किया। दरअसल उन्होंने बताया कि काफी साल पहले बीबीएल में खेलने का ऑफर मिला था। हालांकि, सहवाग ने वो ऑफर कम पैसों के कारण ठुकरा दिया था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2013 में खेला। वह आईपीएल में अंतिम बार 2015 में खेला था। 

Loading

Back
Messenger