हांगझोउ। पूर्व ओलंपियन विष्णु सरवनन शनिवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष डिंगी स्पर्धा में दूसरे स्थान पर खिसक गये जबकि नेहा ठाकुर महिलाओं की व्यक्तिगत डिंगी स्पर्धा में तीसरी रैंकिंग पर रहीं।
शुक्रवार को सरवनन 13 सदस्यों की स्पर्धा में पहले स्थान पर चल रहे थे। वह सातवीं रेस में पांचवीं रैंकिंग पर थे जिससे वह दूसरे स्थान पर खिसक गये। ओलंपिक क्वलीफाइंग स्पर्धा में अभी पांच और रेस होंगी।
ओलंपिक कोटा तीन और स्पर्धाओं सेलिंग पुरुष काइट, आईक्यू फॉयल और लेजर रेडियल में मिलेगा।
नेत्रा कुमानन ने महिला सिंगल डिंगी-आईएलसीए6 की सातवीं रेस में तीसरे स्थान पर रहीं जिससे दिन का समापन उन्होंने पांचवें स्थान पर किया।
जेरोम सावरिमुथु पुरुषों की विंडसर्फिंग-आईक्यूफॉयल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे।
पुरुषों की काइट स्पर्धा में चित्रेश तथा तालिका में सातवें स्थान पर थे।
केएसी गणपति और वरूण ठक्कर ने पुरुषों की स्किफ-49अर पेयर की सातवीं रेस जीत ली जिससे दिन का समापन उन्होंने चौथे स्थान पर किया।
अद्वेत मेनन पुरुषों की डिंगी-आईएलसीए4 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे।
शीतल वर्मा और हर्षिता तोमर की महिलाओं की स्किफ-49अर पेयर जोड़ी चौथे स्थान पर थीं ओर उनके वर्ग में चार और रेस बची हैं।
मिश्रित डिंगी-470 पेयर स्पर्धा में प्रीति कोंगरा और सुधांशु शेखर पांचवें स्थान पर रहे।
मिश्रित मल्टीहल-एनएआरसीए17 पेयर में इंदर डोफाडे और रम्या सरवनन तीसरे स्थान पर रहे।
अबाद अली पुरुषों की विंडसर्फर:आरएस:एक्स स्पर्धा की दो रेस में लगातार चौथे स्थान पर रहे जिससे वह चौथे स्थान पर चल रहे हैं जबकि इसमें अभी चार और रेस बची हैं।
महिलाओं की विंडसर्फर:आरएस:एक्स स्पर्धा में ईश्वर्य गणेशन ने दिन का समापन चौथे स्थान पर किया।