Breaking News

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं : हैरिस

मुंबई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेल चुकी यूपी वारियर्सकी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने कहा कि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है।
हैरिस ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूपी वारियर्स ने शानदार शुरूआत की है और टीम का मनोबल काफी बढा हुआ है।

हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लय को कायम रखना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह कठिन मैच होगा और सभी टीमें मजबूत हैं लेकिन हम हर तरह की परिस्थिति में अच्छे प्रदर्शन के लिये तैयार हैं। हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करेंगे।’’
पहले मैच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘दूधिया रोशनी में पहला मैच खेलना शानदार रहा। काफी मजा आया।

Loading

Back
Messenger