Breaking News

हम चाहते है कि ऋषभ कोई जल्दबाजी ना करें: Warner

दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सत्र के कप्तान डेविड वार्नर ने शुक्रवार को कहा कि टीम चाहती है कि नियमित कप्तान ऋषभ पंत ‘चोट से उबरने में अपना पूरा समय लें’ और किसी तरह की जल्दबाजी ना करें।
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दिसंबर में कार दुर्घटना से गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे। वह चोट से उबर रहे है और इस सत्र से बाहर हो गये है।
वार्नर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले टीम के शुरूआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह यथासंभव हमारा समर्थन करने के लिए उत्सुक है।

मुझे यकीन है कि वह स्टेडियम में आकर हमारे मैचों को देखना चाहेंगे।’’
वार्नर ने कहा, ‘‘ लेकिन हम चाहते है कि वह चोट से उबरे और पूरा आराम कर जल्दी से स्वस्थ होने पर ध्यान दें।’’
वार्नर ने टीम में उप-कप्तान के रूप में अक्षर पटेल की भूमिका के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘ अक्षर को टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में काफी जानकारी है। वह गेंदबाजों को जानकारी देने और की बाधा से निपटने में भी मेरी मदद करेगा।’’
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि 2019 के बाद पहली बार घर और बाहर के प्रारूप में टूर्नामेंट की वापसी से टीमों को घरेलू मैदान का फायदा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपने घरेलू मैदान पर विकेट को समझने का मौका मिलता है। इसके साथ ही आपके प्रशंसकों का भी साथ मिलता है , जो हौसला बढ़ाते है।

12 total views , 2 views today

Back
Messenger