वारसॉ। शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने पोलैंड ओपन के फाइनल में लौरा सीजमंड को 6 . 0, 6 . 1 से हराकर इस साल का अपना चौथा खिताब जीत लिया।
फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्वियातेक ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। वह इस साल दोहा और स्टटगार्ट में भी खिताब जीत चुकी है।
पोलैंड की इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मैं अपनी टीम और परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं। यहां खेलना आसान नहीं था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जीत सकी।’’
उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 6 . 1, 7 . 6 से मात दी थी। खराब रोशनी के कारण शनिवार को बीच में रोके जाने के बाद यह मैच रविवार को ही पूरा हुआ।
इसे भी पढ़ें: University Games में भारतीय तीरंदाजों और निशानेबाजों ने छह पदक और जीते