Breaking News

वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लेकर इस क्लब में की एंट्री, 7 साल बाद हुआ ऐसा

वॉशिंगटन संदुर ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सात विकेट हासिल किए। वह टेस्ट में पहली बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। वॉशिंगटन सुंदर तीन साल से ज्यादा समय के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए और पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुंदर ने सात में से पांच विकेट ऑफ स्टंप की लाइन का शानदार इस्तेमाल किया। वहीं उन्होंने रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, सेंटनर, टिम साउदी और अजाज पटेल को बोल्ड किया। 

  वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने दूसरे और तीसरे सेशन में कीवी बल्लेबाजों को टिकने तक का मौका नहीं दिया। सुंदर ने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 59 रन देकर सात विकेट लिए। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड की सूची में सुंदर का नाम जुड़ गया है। भारतीय सरजमीं पर ये पहली बार है जब कि सी टेस्ट मैच में सभी 10 विकेट दाएं हाथ के ऑफ स्पिनरों ने झटके हो। 

टेस्ट मैचों में भारत और न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965

8/76 ईएएस प्रसन्ना ऑकलैंड 1975

7/59 आर अश्विन इंदौर 2017

7/59 वॉशिंगटन सुंदर पुणे 2024

भारत में टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में सभी दस विकेट लेने वाले स्पिनर

भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024

भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला 2024

भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1973

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956

इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1952 

Loading

Back
Messenger