Breaking News

WCL 2024 IND-C vs PAK-C: खिताब के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होगा। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है। वह अब तक केवल एक ही मैच हारा है। उसने ग्रुप राउंड में पांच में से केवल एक ही मैच हारा था। वहीं सेमीफाइनल में उसने वेस्टइंडीज को मात दी है। भारत की बात करें तो भारत ग्रुप राउंड में केवल दो मैच जीता था। सेमीफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। 
भारत और पाकिस्तान के बीच लीग राउंड में भी मुकाबला हुआ था। उस मैच में पाकिस्तान ने 68 रन से मात दी। इस मैच में कामरान अकमल, शरजील खान और मकसूद ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसी कारण टीम ने 243 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम केवल 175 रन ही बना पाई। भारत की ओर से सुरेश रैना ने 52 रन की पारी खेली। भारत फाइनल में उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा। 
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 का फाइनल मैच किस तारीख को है?
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियशिप लीग 2024 का फाइनल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। 
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 का फाइनल मैच किस समय पर शुरू होगा?
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 का मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। 
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 का फाइनल मैच किस मैदान पर खेला जाना है?
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 का फाइनल मैच बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेला जाएगा। 
कौन से टीवी चैनल भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 मैच का प्रसारण होगा?
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 मैच का प्रसारण स्टोर स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। 

भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Loading

Back
Messenger