Breaking News

हम हालात का आकलन नहीं कर सके, अमेरिका से हार पर बोले बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में बल्ले और गेंद दोनों से उन्नीस साबित हुई क्योंकि हालात की आकलन करने में नाकाम रही थी।

क्रिकेट का ककहरा सीख रहे अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया।
बाबर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने बल्लेबाजी के दौरान पहले छह ओवर का फायदा नहीं उठाया। विकेट लगातार गिरने से टीम दबाव में आ गई। हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। अमेरिका को जीत का पूरा श्रेय जाता है जिसने तीनों विभाग में हमसे बेहतर खेला। पिच में थोड़ी नमी थी जिसका हम सही आकलन नहीं कर सके।’’

वहीं अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि उनकी टीम को यकीन था कि पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के बाद वे जीत लेंगे।
उन्होंने कहा ,‘‘ टॉस जीतने के बाद हमने जिस तरह पहले छह ओवर में गेंदबाजी की और उनके बल्लों को खामोश रखा, हमें यकीन था कि हम जीत सकते हैं। बस अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप खेलने का मौका बार बार नहीं मिलता। हम हर एक गेंद पर अच्छा खेलना चाहते थे।

Loading

Back
Messenger