Breaking News

हमने अपनी खामियों पर काफी चर्चा कर ली है, अब सुधार करने का समय : Wanindu Hasaranga

ग्रोस आइलेट। श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा का मानना है कि टीम ने बड़े टूर्नामेंटों में  बार-बार की गई गलतियों पर व्यापक रूप से चर्चा की है और टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद अब इसे सुधारने पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है। हसरंगा ने टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच गंवाने के बाद  नीदरलैंड के खिलाफ अपनी टीम को मिली 83 रन की जीत को ‘देर से मिली सफलता’ करार दिया। श्रीलंका ने ग्रुप डी के अपने आखिरी मैच में छह विकेट पर 201 रन बनाने के बाद नीदरलैंड को 118 रन पर आउट कर दिया।  
हसरंगा ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हम हर टूर्नामेंट के बाद एकजुट होते हैं और चर्चा करते हैं कि हमने कई गलतियां की हैं। एक टीम के रूप में, हमें यह तय करना चाहिए कि क्या हमें उन गलतियों को सुधारना है। मुझे लगता है कि हमने अभी तक अपनी गलतियों को सुधारा नहीं है।’’ पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में नौवें स्थान पर रहने के बाद टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में टीम विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही। 
 

इसे भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है, यह फैसला PCB का है: Babar Azam

हसरंगा ने कहा, ‘‘ इस स्थिति के लिए मै निराश हूं। हमने इस विश्व कप और इससे पहले एकदिवसीय विश्व कप में की गयी गलतियों पर चर्चा की है। हम उसमें सुधार करने में विफल रहे हैं।’’ इस लेग स्पिनर ने कहा कि टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर गेंदबाजी इकाई की बात करे तो इस विश्व कप में शानदार लय में रहे है। दुर्भाग्य से हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है और यही कारण है कि हम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गये।

Loading

Back
Messenger