Breaking News

सुनील नरेन ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर तोड़ी चुप्पी, संन्यास वापस नहीं लेने पर किया पोस्ट

आईपीएल 2024 में सुनील नरेन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह केकेआर के लिए बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप को लेकर संन्यास वापस लेने के लिए मनाया जा रहा है। लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपना फाइनल स्टेटमेंट बताया है। 
सुनील नरेन ने सोशल मीडिया के जरिए स्टेटमेंट जारी किया और बता कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इसका मतलब ये है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। बता दें कि, आईपीएल 2024 में उनके जबरदस्त फॉर्म को देखने के बाद वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए मनाने का इरागा बना लिया था। इसके लिए रोवमैन ने सुनील के करीबी दोस्तों जैसे पोलार्ड और ब्रावो की मदद भी ली थी। लेकिन अब नरेन ने खुद ही बता दिया की उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में उतारने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। 
सुनील नरेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलने की जो वजह भी बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, जो खिलाड़ी पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें खेलने का हक है। उन्हें दर्शकों के सामने अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलना चाहिए। और मुझे यकीन है कि वो देश के लिए एक और टी20 खिताब जीतने में सक्षम हैं।
सुनील नरेन ने आगे लिखा कि, मैंने ना खेलने का अपना फैसला काफी सोचसमझ कर लिया है। इसके जरिए मेरा मकसद किसी को नाखुश करना नहीं है। सच्चाई यही है कि मेरे लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। हालांकि, टीम को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा। मैं उन सभी खिलाड़ियों को समर्थन करूंगा जो इस साल टूर्नामेंट में खेलेंगे। 
View this post on Instagram

A post shared by Sunil Narine (@sunilnarine24)

Loading

Back
Messenger