भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में वनडे कप्तान शाई होप (Shai Hope) को भी शामिल किया गया है। जबकि रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की टीम की कप्तानी और काइले मेयर्स (Kyle Meyers ) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वेस्टइंडीज टीम निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की वापसी से और ज्यादा मजबूत हो गई है।
बता दें कि, हाल ही में निकोलस पूरन ने अमेरिका में हुए मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसके पहले तीन मैचों के बाद दोनों ही टीमें फ्लोरिडा का दौरा करेंगी। जहां सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने अभी तक भारतीय टीम को बराबर की टक्कर दी है। ऐसे में टी20 सीरीज में पूरन और हेटमायर के जुड़ने से कैरेबियाई टीम और मजबूत हो जाएगी।
बता दें कि, हाल ही में निकोलस पूरन ने अमेरिका में हुए मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसके पहले तीन मैचों के बाद दोनों ही टीमें फ्लोरिडा का दौरा करेंगी। जहां सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने अभी तक भारतीय टीम को बराबर की टक्कर दी है। ऐसे में टी20 सीरीज में पूरन और हेटमायर के जुड़ने से कैरेबियाई टीम और मजबूत हो जाएगी।
इस दौरान वेस्टइंडीज के मुख्य सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम का चयन किया गया है। उन्होंने कहा, “इस टीम का चयन अगले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हम सही कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं। और इसी कारण से कई सारे खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है। हम एक ऐसी टीम बनाना चाह रहे हैं जो अगले साल हमारी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्डकप को अपने नाम कर सके। हमारी टीम में कई ऐसे मैच विनर खिलाड़ी हैं और हम बेहतर तैयारी करना चाहते हैं।”
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप कप्तान), नसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस।