Breaking News

विनेश फोगाट मामले पर WFI अध्यक्ष संजय सिंह का बयान, बोले- फैसला पहलवान के पक्ष में आएगा

विनेश फोगाट मामले पर मंगलवार यानी 13 अगस्त की रात को फैसला आना था, लेकिन एक बार ये फैसला 16 अगस्त के लिए फिर टल गया। इस बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ चाहता है कि फैसला उनके पक्ष में हो, क्योंकि ये देश का पदक है। 
बता दें कि, भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था। उनका वजन कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने CAS से संयुक्त सिल्वर मेडल देने की अपील की थी। इस मामले पर अब 16 अगस्त यानी शुक्रवार को रात 9.30 बजे तक फैसला सुनाया जा सकता है। 
आईओए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि, सीएएस के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र अध्यस्थ माननीय डॉ एनाबेले बेनेट को शुक्रवार, 16 अगस्त, को शाम 6 बजे तक विस्तार दिया है।
वहीं इस मामले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि, भारत कुश्ती में 6 और पदक जीत सकता था। लेकिन पिछले 15-16 महीनों में खेल में हुई गड़बड़ी को देखते हुए, हमने कई पदक खो दिए। हमें उम्मीद है कि सीएएस का फैसाल हमारे पक्ष में होगा। डब्ल्यूएफआई चाहता है कि फैसला भारत क पक्ष में हो क्योंकि ये देश का पदक है, किसी का व्यक्तिगत पदक नहीं। इसे भारत की पदक तालिका में जोड़ा जाएगा। 

Loading

Back
Messenger