Breaking News

Vinesh Phogat को मिलेगा सिल्वर मेडल! मामले में WFI ने सुनाई अच्छी खबर, जानें क्या कुछ कहा?

 भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील पर फैसला फिर 16 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसको लेकर खेल पंचाट को मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन पिछले एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार फैसले के समय को टाल दिया गया है। जिससे 29 वर्षीय पहलवान के साथ-साथ फैंस का भी इंताजर बढ़ गया है। इस बीच पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता पर फैसले में हो रही देरी पर भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने कहा है कि उन्हें लगता है कि फैसला एथलीट के पक्ष में आएगा। 
भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन, मुझे लगता है कि विनेश के पक्ष में कुछ न कुछ जरूर आएगा। ऐसा लगता है कि कुछ ताकतवर लोग इसमें शामिल हैं और उसे मेडल मिलेगा। मैं कहूंगा कि उनके स्टाफ की गलती है। वजन कैसे कम करना है, ये उनका काम है। लेकिन देखते हैं 16 अगस्त को क्या होता है। जय प्रकाश ने आगे  कहा कि, बड़े वकील हैं पीएम मोदी ने खुद इस पर संज्ञान लिया है और मुझे लगता है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा। 
वहीं भारतीय ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के अनुसार, खेल पंचाट के तदर्थ प्राभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड विश्व कुश्ती और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 तक अनुमति दी है। 

Loading

Back
Messenger