Breaking News

‘आखिर तुमने कुलदीप के साथ क्या किया…’, रवि शास्त्री ने पूर्व सेलेक्टर से पूछा ये सवाल

भारतीय टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies) पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज (IND vs WI T20) खेली जा रही है। वहीं इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई जिस पर भारत ने अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि, ये दौरान चाइनामैन यानी कुलदीप सिंह (Kuldeep Yadav) के लिए बेहद शानदार रहा है। पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप ने महज 6 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। अभी तक ये साल कुलदीप यादव के लिए अच्छा रहा है,वो भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं। कुलदीप ने इस साल अभी तक 22 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन अगर किसी को कुलदीप की इस बेहतरीन वापसी का श्रेय जाता है तो वो पूर्व सेलेक्टर सुनील जोशी (Sunil Joshi) हैं । 
सुनील जोशी का कहना है कि कुलदीप की इस शानदार वापसी से हर कोई हैरान है। इस कड़ी में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनसे इस बारे में सवाल भी किया कि उन्होंने कुलदीप के साथ आखिर किया क्या है? 
 
 कुलदीप यादव की वापसी धमाकेदार
बता दें कि, पिछले साल चाइनामैन की भारतीय टीम में वापसी हुई थी। इससे पहले कुलदीप को करीब दो साल तक टीम इंडिया में जगह तक नहीं दी जा रही थी। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी कुलदीप और चहल की जोड़ी को बाहर कर चुकी थी। लेकिन कुलदीप ने शानदार वापसी करके सबको अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वहीं इस मामले में पूर्व सेलेक्टर सुनील जोशी ने खुलासा करते हुए द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, जब कुलदीप को बाहर किया गया तो मैं चयन समिति का हिस्सा था। उस समय बचाव के लिए कौन आया? कोचिंग स्टाफ में से कोई नहीं, मैं ही था जिसने उसकी डिलिवरी स्ट्राइक को छोटा कराया, फ्रंट आर्म और आर्म स्पीड को भी बेहतर कराया। उसे ज्यादा से ज्यादा गेंद डालने के लिए कहा। 
 
कुलदीप की वापसी से रवि शास्त्री हैरान
जोशी ने आगे कहा कि, कुलदीप की दमदार वापसी को देखकर रवि शास्त्री ने मुझसे पूछा कि तुमने कुलदीप के साथ क्या किया है? मैंने कहा, “रवि भाई मैंने कुछ खास नहीं किया है। ये वही चीजें हैं जो एक गेंदबाजी कोच को करनी चाहिए। अगर कुलदीप 2.0 को देखें तो उसका अगला हाथ लक्ष्य की ओर अच्छा है, उसका बॉलिंग आर्म टारगेट की ओर है। वो लक्ष्य की ओर दौड़ता है। आप देखिए कि अब वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहा है।”
इसके साथ ही कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबसे कम 20 रन दिए थे। इसके अलावा उन्हें एक विकेट की सफलता भी मिली। हालांकि, भारतीय टीम मैच को बचा नहीं पाई और उसे हार झेलनी पड़ी। 

Loading

Back
Messenger