Breaking News

Virat Kohli के समर्थन में उतरे श्रीकांत, कहा- ‘आलोचक क्रिकेट नहीं समझते हैं

पुणे में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 78वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है। बांग्लादेश के लक्ष्य का पीछा कर रहे कोहली ने रोमांचक तरीके से ये शतक पूरा किया, जिसमें केएल राहुल ने उनका पूरा साथ दिया। इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे। वहीं पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने विराट कोहली को अपना समर्थन दिया। 
आईसीसी विश्व कप में विराट कोहली के इस शतक के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी किया जा रहा है। इस दौरान ट्टिटर पर सेल्फिश भी टेंड करने लगा। दरअसल, विराट जब 74 रनों पर पहुंचे तो भारतीय टीम को भी जीत के  लिए इतने ही रनों की जरूरत थी, जितने विराट को शतक के लिए चाहिए थे। 
इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल नहीं लेने का निर्णय लिया। जिसके बाद विराट ने आखिर में छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत भी दिलाई। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने आलोचकों को जवाब दिया है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, विराट ने जो किया उसमें गलत क्या है? मैं उन लोगों  से सवाल करता हूं, जो क्रिकेट को नहीं समझते, ध्यान दें कि वर्ल्ड कप में शतक बनाना बहुत बड़ी बात है। कोहली ये और इससे ज्यादा के हकदार हैं। उन्होंने केएल द्वारा दिए  गए सहयोग के लिए लिखा कि, केएल राहुल जैसे टीम मैन को बधाई, जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसके शतक हकदार थे। जब आप कर सकते हैं तो आनंद लें। 

21 total views , 1 views today

Back
Messenger