विराट कोहली इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोहली दिल्ली के लिए 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज से दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान एक बच्चे ने पूछा कि इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? इस सवाल का कोहली ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया।
ये सवाल कोहली के बचपन के दोस्त के बेटे ने पूछा। कोहली ने बच्चे को जवाब देते हुए कहा कि, बहुत हार्ड वर्क करना पड़ेगा। पापा को आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए नहीं बोलना पड़ेगा। आपको खुद सुबह उठकर प्रैक्टिस के लिए जाना है। खुद ट्रेनिंग के लिए जाना है, अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करता है तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो। एक ही तरीका है बस।
कोहली ने आगे कहा कि, कोई अगर फिफ्टी बनाता है, तो आप हंड्रेड बनाओ। कोई हंड्रेड बनाता है तो आप डबल हंड्रेड बनाओ। जो बेंचमार्क है उससे डबल, तो फिर लेवल अप ठीक हैं? बस कभी अगर बोलने की जरूरत पड़े तो वो ठीक नहीं है। आपको कहना चाहिए कि मुझे प्रैक्टिस कना है हमें करना चाहिए। आपको एक दिन आराम करना चाहिए। ठीक है? मेहनत करते रहिए और हमेशा खेल को एंजॉय करिए।
The way Virat Kohli said to his friends “Abe Tune Lefty Bna Diya”. 😂❤️
– A lovely Video! 👌
pic.twitter.com/KNVWu0mYSj
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 29, 2025