WhatsApp और गूगल ड्राइव पर इस देश में लगा बैन, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप
हॉन्ग कॉन्ग ने वॉट्सऐप, गूगल ड्राइव और वीचैट को सरकारी कर्मचारियों के लिए बैन कर दिया है। अब सरकारी कर्मचारी ऑफिस टाइम के बीच इन सर्विस को यूज नहीं कर सकेंगे। इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के सेक्रेटरी सन डॉन ने 22 अक्टूबर को एक रेडियो प्रोग्राम में कहा कि हैकिंग के खतरे को देखते हुए वॉट्सऐप, गूगल ड्राइव और वीचैट को सिविल सर्वेंट्स के लिए बैन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी खतरे के चलते यूएस और चीन में भी इंटरनल कंप्यूटर सिस्टम की सेफ्टी के लिए ऐसे ही पाबंदियां लगाई गई हैं।
डॉन्ग ने रेडियो प्रोग्राम में कहा कि, सरकारी ऑफिस में यूज हो रहे डेस्कटॉप में वॉट्सऐप और वीचैट को यूज नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये सर्विस इंटरनेट सेफ्टी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं। पिछले साल हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और अब हैकिंग अधिक खतरनाक हो गई है। डॉन्ग ने माना कि नई पॉलिसी से सरकारी कर्मचारियों को असुविधा होगी, लेकिन साइबर सिक्योरिटी के लिए ये फैसला बेहद जरूरी था।
बैन के बारे में सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि इससे उनके काम पर असर पड़ेगा क्योंकि वॉट्सऐप सहकर्मियों और सरकार के बाहर काम कर रहे लोगों से बातचीत का एक जरूरी माध्यम है। कुछ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ऑफिस में मौजूद ज्यादातर लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्टिविटी है, लेकिन इनमें वॉट्सऐप जीमेल और गूगल ड्राइव को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता।