Breaking News
-
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE संतोष कुमार सिंह, रसड़ा, बलिया…
-
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…
-
रोहतक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश और…
-
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के खुलने…
-
लाहौर । जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई 2023…
-
इस्लामाबाद । नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अफगान तालिबान शासन की आलोचना करते…
-
ढाका । बांग्लादेश ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर…
-
मुंबई । मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह…
-
जोहानिसबर्ग । एबी डिविलियर्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ…
-
आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि भाजपा रमेश बिधूड़ी…
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का 79 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। दुबई में उन्होंने अंतिम सांस ली है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। परवेज मुशर्रफ वर्ष 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे। परवेज मुशर्रफ को क्रिकेट से भी विशेष लगाव था, जिसका वो कई बार जिक्र कर चुके थे।
वो कई मौकों पर स्टेडियम में पहुंच कर क्रिकेट मैच देखा करते थे। वर्ष 2004 के दौरान भी अपने पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ हुए मुकाबले को देखने के लिए परवेज मुशर्रफ स्टेडियम पहुंचे थे। इसके बाद भारतीय टीम वर्ष 2006 में भी पाकिस्तान के दौरे पर गई थी।
इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने खास हिदायत भी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो महेंद्र सिंह धोनी के बालों और उनके हेयरस्टाइल के कायल हं। वर्ष 2006 में महेंद्र सिंह धोनी के बाल काफी बड़े थे। इस दौरान अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान परवेज मुशर्रफ ने महेंद्र सिंह धोनी से भी बात की थी। इस सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले के दम पर धमाल मचाया था।
इस दौरान मुशर्रफ ने भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई दी थी। ये मैच लाहौर हुआ था जहां एक दिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी के ‘हेयरस्टाइल’ की प्रशंसा की थी और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी थी। मुशर्रफ ने कहा था कि मैं धोनी को जीत का सूत्रधार बनने के लिये बधाई देता हूं। मैंने एक ‘प्लेकार्ड’ देखा जिसमें धोनी को ‘हेयरकट’ कराने के लिये कहा गया था लेकिन अगर आप मेरी राय मानो तो आप इस ‘हेयरकट’ में अच्छे दिखते हो। बाल मत कटवाना। मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
लंबे समय से बीमार थे मुशर्रफ
बता दें कि परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मुशर्रफ पाकिस्तान में अपने खिलाफ आपराधिक आरोपों से बचने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में खुद निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे थे। उनका दुबई में अमेरिकन हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके परिवार के मुताबिक, मुशर्रफ दुर्लभ बीमारी ‘एमिलॉयडोसिस’ से पीड़ित थे, जिसमें पूरे शरीर के अंगों और ऊतकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है। मुशर्रफ के निधन के फौरन बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर कहा कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद और सभी सेवाओं के प्रमुखों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। बयान में कहा गया, ‘‘अल्लाह उनकी रूह को सुकून अता फरमाए और शोकसंतप्त परिवार को ताकत दें।’’