Breaking News

पाकिस्तान करेगा Aisa Cup की मेजबानी या नहीं, कल होने वाली बैठक में ACC करेगी फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने शनिवार चार फरवरी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक बुलाई है। बहरीन में होने वाली इस बैठक में तय किया जाएगा कि पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी सौंपी जाएगी या नहीं। 

एएनआई के एक सूत्र के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनिर्वाचित प्रमुख नजम सेठी एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रमुख और सदस्यों के साथ एक तत्काल बैठक करना चाहते हैं। उन्होंने दुबई में आईएलटी 20 उद्घाटन समारोह के दौरान एसीसी सदस्यों के साथ बैठक करने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि अब ये बैठक दुबई में नहीं बल्कि बहरीन में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में तय किया जाएगा कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा या इसे कहीं और के लिए शिफ्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ये साफतौर पर कह चुके हैं कि 2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन तटस्थ स्थान होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मुकाबलों के लिए यूएई या किसी अन्य न्यूट्रल वेन्यू पर खेल का आयोजन किया जाना चाहिए। बता दें कि बीते वर्ष एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया था। संभावना है कि यूएई को ही दोबारा इसकी मेजबानी सौंप दी जाए। अगर ऐसा होता है तो ये पाकिस्तान के लिए बड़े झटके से कम नहीं होगा।

आर्थिक मोर्चे पर तंगहाली झेल रहे पाकिस्तान के ऊपर एक तरफ मेजबानी खोने की तलवार लटक रही है। वहीं दूसरी तरफ कतर ने भी एशिया कप की मेजबानी करने में अपनी रूचि व्यक्त की है। कतर ने पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट की मेजबानी करने का सुझाव दिया है। कतर में पहले भी कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी की जा चुकी है।

बैठक में होगी सभी की निगाहें
बता दें कि शनिवार चार फरवरी को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। इस बैठक के बाद ही तय किया जाएगा कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास रहेगी या इसकी मेजबानी किसी अन्य देश को सौंपी जाएगी।

पीसीबी की तरफ से होगी पूरी कोशिश
पीसीबी के सामने एशिया कप 2023 की मेजबानी को अपने पास रखने के लिए काफी मुश्किलें है। हालांकि इन मुश्किलों के बावजूद पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि वे मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखें। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुरोध के बाद 2023 एशिया कप के आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए 4 फरवरी को बहरीन में आपात बैठक करेगी। 

Loading

Back
Messenger