Breaking News

किसने बनाया कप्तान… पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने बाबर आजम पर साधा निशाना, पीसीबी पर भी बिफरे

टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हर कोई जमकर खरी खोटी सुना रहा है। इसी कड़ी में शोएब अख्तर ने भी बाबर को जमकर सुनाया है। शोएब ने कहा कि अनक्वॉलीफाइड बाबर को आखिर कप्तान किसने बना दिया। उन्होंने पीसीबी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आखिर कौन था वह आइंसटीन, जिसने उसे ये पद दिया। बता दें कि, पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इसको लेकर बाबर आजम की चारों तरफ आलोचना हो रही है। पाकिस्तान को अमेरिका और इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 
बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि आखिर बाबर को दोबारा किसने कप्तान बनाया। मैं वास्तव में जानना चाहता हूं कि ये किसका फैसला था। अख्तर ने आगे कहा कि क्या बाबर वास्तव में कप्तानी पाने की योग्यता रखते थे? क्या उन्हें सच में कप्तानी के बारे में कुछ भी पता था। पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने ये बातें बट स्पोर्ट्स टीवी पर कहीं। इस दौरान अख्तर ने बाबर की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने बाबर को अपनी मैच खत्म करने की स्किल पर काम करने की भी सलाह दी है।  
गौरतलब है कि, शोएब अख्तर ने कहा कि मैं लगातार बोलता रहा हूं बाबर कैप्टन मटीरियल नहीं हैं। अब उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी होगी और गेम को फिनिश करने पर ध्यान देना होगा। बाबर को अपनी टीम के लिए मैच जीतने होंगे। उन्होंने कहा कि मैं अभी से आपको बता देता हूं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब नहीं होते तो टी20 में उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगा। बाबर आजम पिछले दो आईसीसी इवेंट्स में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप में बाबर ने मात्र 320 रन बनाए थे। वहीं, इस साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने चार मैचों में 122 रन बनाए। 

Loading

Back
Messenger