भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेट के साथ अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी डेटिंग लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उनका नाम एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ जुड़ा था। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात में सच्चाई नहीं है। शुभमन गिल एक्ट्रेस अवनीत को डेट नहीं कर रहे हैं, तो आखिर क्या वजह है कि अवनीत शुभमन गिल के मैच के अलावा उनकी बर्थडे पार्टी में भी नजर आती हैं।
कौन है अवनीत कौर?
अवनीत कौर बचपन से टीवी सीरियल में काम करती आ रही हैं। अवनीत कौर सबसे युवा इंफ्लूएंसर्स में शामिल हैं। अवनीत कौर पहली बार 2010 में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में दिखाई दीं। बाद में उन्होंने डांस के सुपरस्टार्स में भाग लिया, और 2012 में लाइफ ओके के शो, मेरी मां से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। टीवी पर वह झलक दिखला जा, सावित्री एक प्रेम कहानी, एक मुट्ठी आसमान में दिखाई दे चुकी हैं। 2014 में कौर ने YRF की मर्दानी से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। अवनीत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 31.7 मीलियन फॉलोअर हैं। वहीं शुभमन गिल के इसके मुकाबले आधे ही फॉलोअर्स हैं। गिल के इंस्टाग्राम पर केवल 15.5 मीलियन फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि, शुभमन गिल और अवनीत कौर के बीच की कड़ी प्रोड्यूसर राघव शर्मा हैं। राघव शर्मा शुभमन गिल के करीबी दोस्त हैं। दोनों कई बार साथ नजर आए हैं। चाहे गिल का जन्मदिन हो या फिर राघव शर्मा का, दोनों साथ में दिखाई देते हैं। गिल के वैकेशन पर भी राघव साथ रहते हैं। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट से भी उनके करीब होने के सबूत मिलते हैं।
अवनीत-गिल के बीच डेटिंग की सच्चाई?
वहीं राघव शर्मा गिल और अवनीत के साथ दिखने की वजह है। मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले तीन-चार साल से ये दावा किया जा रहा है कि अवनीत कौर और राघव शर्मा डेट कर रहे हैं। अवनीत की कई म्यूजिक वीडियो के प्रोड्यूसर राघव शर्मा ही हैं। वह हर वैकेशन पर साथ नजर आते हैं। राघव गिल के भी करीबी हैं, जिस कारण अवनीत अक्सर गिल के साथ नजर आती हैं।