Breaking News

कौन हैं हिमांशु सांगवान? रेलवे के लिए खेलते हुए विराट कोहली किया क्लीन बोल्ड

रणजी ट्रॉफी में 30 जनवरी से दिल्ली बनाम रेलवे मैच सुरू हुआ। विराट कोहली पहले  दिन बैटिंग नहीं कर पाए। लेकिन जब दूसरे दिन उनकी बैटिंग आई तो वो केवल 15 गेंद ही खेल पाए। उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए, एक तरफ विराट अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं में घिरे हैं, लेकिन दूसरी ओर उन्हें क्ली बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। 
कौन हैं हिमांशु सांगवान?
रेलवे के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान का जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। उन्होंने साल 2019 में दिल्ली के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने सैयद मु्श्ताक अली टी20 ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया।
वहीं क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम बनने से पहले हिमांशु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर केरूप में काम किया करते थे। हिमांशु की मां भगवान रति पेशे से स्कूल टीचर और पिता सुरेंद्र सिंह सांगवान बैंक में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। दरअसल, उन्हें एक दोस्त के जरिए रेलवे में नौकरी के बारे में पता चला था। आवेदन के 6 महीने के भीतर ही उन्हें टिकट कलेक्टर की नौकरी मिल गई थी। 
वहीं हिमांशु अंडर-19 लेवल पर दिल्ली के लिए ऋषभ पंत के साथ खेले थे। दुर्भाग्यवश उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई जिस कारण उन्होंने हरियाणा टीम में किस्मत आजमाई लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली। हिमांशु ने काफी समय राजस्थान के झुनझुनू में बिताया और यहीं पर पले-बड़े। 
उन्होंने 2018 में सीके नायडू ट्रॉफी में अपना अंडर-23 डेब्यू किया। उन्होंने सीजन में खेले 7 मैचों में 37 विकेट चटका डाले थे, इसी दमदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। अपने डेब्यू सीजन में उन्हें मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में बेहतरीन फॉर्म में रहे अजिंक्य रहाणे औरपृथ्वी शॉ का विकेट भी अपने नाम किया। हिमांशु अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 23 मैचों में 77 विकेट ले चुके हैं। 17 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 21 विकेट और 7 टी20 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। 

Loading

Back
Messenger