जानें कौन है Shamar Joseph? जिसने उड़ाई दुनियाभर के बल्लेबाजों की नींद

एडिलेड में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू मुकाबले में 5 विकेट झटके हैं। विशेष रूप से जोसेफ अपने डेब्यू टेस्ट में ये कारनामा करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी में भी 36 रन की अहम पारी खेली थी।
दरअसल, जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट से पहले प्रथम श्रेणी करियर में 5 मुकाबले खेले थे। जिसमें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन पर 5 विकेट था। वह 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं। बता दें कि, उन्होंने फरवरी 2023 में गुयाना की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
जोसेफ गुयाना के एक छोटे से गांव बाराकारा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 18 महीने पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी। अपने एक पड़ोसी की मदद से वे गेंदबाजी कैंप गए, जहां उन पर महान खिलाड़ी कर्टली एम्ब्रोस की नजर पड़ी। इसके बाद से वो अपने करियर में आगे बढ़ते गए।