Breaking News

तन्मय अग्रवाल के नाम दर्ज हुआ सबसे तेज तिहरा शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बनें दुनिया के पहले बल्लेबाज

दुनियाभर में भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी का बोलबाला देखने को मिलता है। वहीं इन दिनों एक और बल्लेबाज है जिसने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको प्रभावित किया है। दरअसल,  मौजूदा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शुक्रवार 26 जनवरी को एक ऐसा ही पारी देखने को मिली जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। तन्मय अग्रवाल दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं। छक्कों चौकों की बौछार करते हुए इस बैटर ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। 

रणजी ट्रॉफी में 26 जनवरी 2024 खेला गया अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच का मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। एक दिन के खेल में ही तन्मय अग्रवाल ने धुआंधार अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जमा दी। इस धमाकेदार तिहरा शतक को जमाते हुए तन्मय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महज 147 गेंद पर 21 छक्के और 33 चौके की मदद से इस बैटर ने 323 रन बनाए। 

28 साल के तन्मय का आंध्र प्रदेश में तीन मई 1995 को पैदा हुए। क्रिकेट की तरफ छोटी उम्र में ही उनका रुझान होने के कारण उनके माता-पिता ने उनको इस खेल की तरफ बढ़ाया। तन्मय की धमाकेदार खेल की नतीजा था कि उन्होंने हैदराबाद अंडर-14 टीम में जगह बनाई। अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 में टीम में जगह बनाने में वो कामयाब हुए। साल 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। 

तन्मय ने साउथ अफ्रीका के मार्को माराइस 191 रन पर बनाए तिहरे शतक के रिकॉर्ड को 147 रन पर बनाकर तोड़ डाला। इस कारनामे को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने 244 गेंद पर अंजाम दिया था। वहीं एक दिन में 300 रन बनाने के मामले में तन्मय ने वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है।

Loading

Back
Messenger