Breaking News

जानें कौन है वैभव सूर्यवंशी? जो युवराज और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं

भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। दरअसल, पिछले साल से रिकॉर्ड तोड़ने का जो सिलसिला शुरू किया वह अभी भी कायम है। मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वैभव ने अपनी इस पारी में छक्के और चौकों की बरसात की। 
बता दें कि, भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 293 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। वैभव सूर्यवंशी टेस्ट मैच में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखे। 
उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की साथ ही 58 गेंदों में अपनी सेंचुरी भी ठोकी। वैभव की पारी में 14 चौके और चार छक्के भी शामिल थे। इसके बाद वह 104 रन पर रनआउट हो गए। ये शतक किसी भी भारतीय का अंडर-19 टेस्ट में सबसे तेज शतक है। 
 
 दुनिया में ये उनकी उम्र का दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के मोइन अली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। उन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक जमाया था। मोइन अली का ये रिकॉर्ड केवल दो गेंदों के कारण बच गया।  

Loading

Back
Messenger