Breaking News

Team India Coach: WV रमन टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर को दे रहे टक्कर, जानें पूरी डिटेल

भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है। वहीं इस पद की रेस में पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं। बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने मंगलवार को उनका इंटरव्यू लिया। इसके साथ खबर सामने आई कि डब्ल्यूवी रमन का भी इंटरव्यू लिया गया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, इस पद के लिए गौतम गंभीर को रमन कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर डब्ल्यूवी रमन कौन हैं?
चेन्नई के रहने वाले रमन एक पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज हैं। उनका प्रथम श्रेणी करियर 1982 से 1999 तक चला, जहां उन्होंने तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया। वे तमिलनाडु के लिए एक बेहतरीन रन स्कोरर थे। उन्होंने 7939 प्रथम श्रेणी रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1988-89 के सत्र में आया जब उन्होंने 1018 रन बनाए, जो उस समय का रिकॉर्ड था। इसे अबतक केवल 15 अन्य बल्लेबाजों ने पार किया है। उस पत्र में रमन ने दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक लगाया था। 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रमन की शानदार शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रमन की शुरुआत बेहतरीन रही। उन्होंने चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 83 रन बनाए और एक विकेट भी झटका। 1992 में वे दक्षिण अफ्रीका में वनडे शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने। हालांकि, उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर केवल 28 मैचों का रहा। उन्होंने 11 टेस्ट में 24.89 के औसत से 448 रन बनाए। 96 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े, 27 वनडे में 23.73 के औसत से 617 रन बनाए। टेस्ट और वनडे दोनों में 2-2 विकेट लिए। 
वहीं बता दें कि, रमन का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन रमन लंबे समय से भारतीय कोचिंग सर्किट में हैं। तमिलनाडु (2005-2007), बंगाल (2001-02, 2010-13) के कोच बने रहने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब (2013) के सहायक कोच और केकेआर (2014) के बल्लेबाजी कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। 2015 से वह एनसीए में बल्लेबाजी कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। 
इसके अलावा रमन अलग-अलग इंडिया ए और दलीप ट्रॉफी और अंडर-19 टीमों के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं। दिसंबर 2018 में रमन को रमेश पोवार की जगह भारतीय महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया था। मई 2021 तक इस पद पर रहे। हालांकि, इस दौरान वह काफी विवादों में भी रहे, जिसके कारण उन्हें पद से हटाया गया था। पद से हटाए जाने के बाद रमन ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर कहा था कि राष्ट्रीय टीम में प्राइमा डोना कल्चर यानी आत्मदंभी संस्कृति है जिसे बदलने की सख्त जरूरत है।

Loading

Back
Messenger