Breaking News

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का कौन बनेगा विकल्प? रेस में यह खिलाड़ी सबसे आगे

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हाल में ही भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत का जल्द ही मैदान में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में भारत को टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की कमी खल सकती हैं। वनडे और टी-20 मुकाबलों में भारत के पास विकेटकीपिंग के कई विकल्प हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ रहे थे। फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस संख्या में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant | ऋषभ पंत खतरे से बाहर, निजी वार्ड में किया गया शिफ्ट, जान बचाने वाले बस चालक को धामी सरकार करेगी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित

हालांकि, ऋषभ पंत के अलावा टेस्ट श्रृंखला में विकेटकीपर की भूमिका में बहुत ज्यादा लोगों को नहीं आजमाया गया है। यही कारण है कि टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह को भर पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऋषभ पंत की जगह कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं जिसमें ईशान किशन, उपेंद्र यादव और संजू सैमसन का नाम शामिल है। हालांकि, एक और खिलाड़ी है जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग कर सकता है, उस खिलाड़ी का नाम केएस भरत है। ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर कई बार टीम में के इस भारत को रखा भी जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि केएस भरत को आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। 
 

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर सीएम पुष्कर धामी का बड़ा बयान, कहा- गड्ढे के कारण हुआ था हादसा

लेकिन, कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों का मानना है कि केएस भारत की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जाना चाहिए। एक चैनल से बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में अपनी भूमिका निभा रहे थे, उसमें ईशान किशन उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हाल में एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद उनका आत्मविश्वास भी ज्यादा है। वह टेस्ट क्रिकेट में भी पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन को लेकर भी चर्चा है। केएस भारत भारत ए के लिए नियमित विकेटकीपर के तौर पर खेलते रहे।

Loading

Back
Messenger