चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रही है। अपने पहले मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराने के बाद भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुका है। ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराते ही न्यूजीलैंड ने अपने साथ-साथ भारत को भी सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी है। वहीं अब सवाल ये है कि भारत आखिर सेमीफाइनल में किस टीम से टकराएगा?
सेमीफाइनल में किस टीम से होगा भारत का मुकाबला?
भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो ग्रुप में टॉप पर रहेगा और ग्रुप B की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल खेलेगा। ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान टीमें हैं।
वहीं अगर भारत ग्रुप राउंड का आखिरी मैच न्यूजीलैंड से हार जाता है तो ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहेगा और इस तरह उसे ग्रुप B के टेबल टॉपर से सेमीफाइनल खेलना होगा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 अंक हैं और अगर ये टीमें अपने बाकी बचे मुकाबले जीत जाती हैं तो ग्रुप B से सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।
4 मार्च को भारत का सेमीफाइनल
भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। न्यूजीलैंड ने 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया है। रचिन रविंद्र के शतक और टॉम लैथम ने फिफ्टी जड़ी और टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी साबित हुए।