विम्बलडन। विंबलडन 2023 के लिए सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विम्बलडन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है। जोकोविच प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से रविवार को एक कदम दूर रहे गए। हालांकि इसके लिए वो सोमवार को एकबार फिर से कोर्ट में उतरेंगे और प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। उनका सामने इस दौरान पोलैंड के ह्यूबर्ट कर्ज के खिलाफ होगा।
बता दें कि इससे पहले रविवार को नोवाक जोकोविच ने रविवार को खेले गए मुकाबले में कर्ज के खिलाफ पहले दो राउंड में बढ़ बना ली। इस दौरान प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 7-6,7-6 की बढ़त बना ली थी। हालांकि तीसरा सेट पूरा होने से पहले ही इस मैच को रोकना पड़ा था। इसके पीछे कर्फ्यू को कारण बताया गया है। बता दें कि विंबलडन में कर्फ्यू को लेकर खास नियम है, जिसके तहत विंबलडन मुकाबला अगर रात 11 बजे तक नहीं हो सका है तो मुकाबले को निलंबित किया जाता है। बता दें कि इस वर्ष बारिश के कारण भी कुछ मुकाबले निलंबित किए गए है।
बता दें कि जोवोकिच और कर्ज के बीच मुकाबले का दूसरा सेट 10.30 बजे खत्म हुआ जिसके बाद रेफरी ने मैच को निलंबित करने का फैसला कर दिया। रेफरी के मुताबिक अब बचा हुआ मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले में जीत जाते हैं तो वो क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह बना लेंगे।
इगा स्वियातेक ने शानदार वापसी कर बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह
शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक विम्बलडन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में बेलिंडा बेनसिच के खिलाफ हार के कगार पर थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए रविवार को यादगार जीत दर्ज की। जानकारी के मुताबिक स्वियातेक ने मैच में पहला सेट गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे सेट में भी वो 5-6 से पिछड़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला उनके हाथ से निकलने को है। मगर मैच में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अफने फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने दो बार मैच प्वाइंट बचाकर दूसरा सेट अपने नाम किया। अंतिम सेट में उन्होंने अपनी जान लगा दी और निर्णायक सेट में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाई रखी। इस सेट में उन्होंने 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 6-7, 7-6, 6-3 से इस मुकाबले को जीतकर पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। बता दें कि इगा स्वियातेक ने इससे पहले जून महीने में हुआ फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। ये उनकी लगातार 14वीं जीत है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्वियातेका को अब यूक्रेन की वाइल्ड-कार्ड धारी एलिना स्वितोलिना से भिड़ना होगा। साल 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्वितोलिना ने अक्टूबर में मां बनी है। उन्होंने इस साल अप्रैल में खेल में वापसी की। उन्होंने रविवार को अंतिम 16 मुकाबले में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया। महिला वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला का सामना 2019 फ्रेंच ओपन उपविजेता मार्केटा वोंड्रोसोवा होगा।