Breaking News
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया में हैं, जहां उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के…
-
कीव । रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर रविवार…
-
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 2020-21 श्रृंखला के दौरान भारतीय स्पिनर के खिलाफ…
-
हर साल मिर्गी के बारे में जागरूकता बढ़ाने 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया…
-
एक फैक्ट के मुताबिक, कैंसर के लगभग एक-तिहाई मामलों को संतुलित आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि…
-
कोलंबो । राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके 21 नवंबर को दसवीं संसद के उद्घाटन सत्र में…
-
अबुजा। नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ…
-
कराची । पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर हुए…
-
मेलबर्न । दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास ‘भावनात्मक’…
-
खुद को फिट रखने के लिए हर किसी को वर्कआउट करने की सलाह दी जाती…
विंबलडन 2023 के लिए फ्रेंच ओपन में इस बार जीत हासिल कर ऐतिहासिक रुप से 23 ग्रैंडस्लैन जीतने की उपलब्धि हासिल करने वाले सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के फैंस के लिए बुरी खबर है। इस बार विंबलडन में चार बार के गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को वरीयता नहीं मिली है बल्कि उनकी जगह स्पेन के 20 वर्षीय कार्लोस अल्काराज को शीर्ष पर काबिज किया गया है।
आल इंग्लैंड क्लब ने एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग के मुताबिक इस बार पुरुष वर्ग में कार्लोस अल्काराज और महिला वर्ग में चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता पोलैंड की 22 वर्षीय इगा स्वियातेक को शीर्ष स्थान दिया है। जानकारी के मुकाबिक सोमवार को पुरुष रैंकिंग में नोवाक जोकोविच को मात देकर अल्कराज ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। बता दें कि इससे पहले इसी महीने 11 जून को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कोई और मुकाबला नहीं खेला है। इस कारण अब नोवाक जोकोविच दूसरे पायदान पर खिसक गए है।
अल्कराज ने जीता खिताब
बता दें कि रविवार को ही अल्काराज ने क्वींस क्लब में ग्रासकोर्ट की तैयारी वाले टूर्नामेंट में खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद ही उनके अंकों में उछाल आया और वो रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंच गए। बता दें कि नोवाक जोकोविच के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा रहा है। इस दौरान उन्होंने बीते चार विम्बलडन खिताब (कुल सात विम्बलडन ट्राफियां) पर कब्जा जमाया है।
वहीं आल इंग्लैंड क्लब ने 2022 में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को यूक्रेन पर हमले के कारण टूर्नामेंट से प्रतिबंधित किया था, लेकिन इस साल ये खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम में खेल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव तीसरे वरीय होंगे। वहीं महिलाओं में बेलारूस की आर्यना सबालेंका को दूसरी वरीयता मिली है। बता दें कि विम्बलडन 2023 की शरुआत सोमवार से हो रही है और 32 पुरुष वरीय खिलाड़ियों में कैस्पर रूड चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।
उनके बाद स्टेफानोस सिटसिपास, होल्गर रूने, यानिक सिनर, टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसेस टियाफो शामिल हैं। एक साल पहले उप विजेता रहे निक किर्गियोस को 31वीं वरीयता मिली है। दो बार के विम्बलडन चैम्पियन एंडी मरे की रैंकिंग 39 है जिससे उन्हें वरीयता नहीं मिली है। स्वियातेक अप्रैल 2022 के बाद से शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हैं और चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं जिसमें से हाल में उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था। वह हालांकि विम्बलडन में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंच सकी हैं। एलीना रिबाकिना तीसरी वरीय हैं जो आल इंग्लैंड क्लब में 2022 महिला चैम्पियन रही थीं। उनके बाद जेसिका पेगुला, कैरोलिन गार्सिया, ओंस जाबेयूर, कोको गॉफ, मारिया सकारी और दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा और बारबोरा क्रेजसिकोवा शामिल हैं।