Breaking News

Wimbledon 2023: जानिए क्या होता है विंबलडन कर्फ्यू, कब किया जाता है लागू

इंग्लैंड में इन दिनों विंबलडन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विंबलडन का कर्फ्यू गुरुवार रात को लागू हुआ। विंबलडन कर्फ्यू उस समय लागू किया गया जब एंडी मरे और स्टेफानोस सितसिपास का दूसरे दौर का मैच तीन सेट के बाद निलंबित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड में हो रही भारी बारिश के कारण इस दिन मैच होने में काफी देरी हुई।
 
विंबलडन 2023 के चौथे दिन ब्रिटिश आइकन एंडी मरे ने ग्रीस के विश्व नंबर 5 स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर खेल में जीत हासिल करते हुए मुकाबला खत्म किया। जानकारी के मुताबिक जब कर्फ्यू के कारण दिन का खेल रोक दिया गया तब ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे एक से दो सेट आगे थे। बताते हैं कि दरअसल विंबलडन कर्फ्यू को क्यों लगाया जाता है।
 
विंबलडन कर्फ्यू रात 11 बजे से इंग्लैंड के लोकल समय के अनुसार लागू होता है। इसे वर्ष 2009 से लागू किया जा रहा है जब से सेंटर कोर्ट ने अपनी छत खोली थी। बता दें कि विंबलडन कर्फ्यू के पीछे एक अहम कारण है। विंबलडन में स्थानीय निवासियों के लिए खास तौर से ये कर्फ्यू लगाया जाता है। 
 
वर्ष 2018 में विंबलडन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कर्फ्यू एक “आवासीय क्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेनिस आयोजन के पैमाने के साथ स्थानीय निवासियों के लिए ये योजना लागू की गई है। इसके पीछे मुख्य कारण है कि “परिवहन कनेक्टिविटी और आगंतुकों को सुरक्षित घर पहुंचाने की चुनौती अहम कारण है कि विंबलडन कर्फ्यू लागू किया जाता है। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सभी मैच स्थानीय समय के मुताबिक रात 11 बजे बंद होने चाहिए।
 
तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता वावरिंका ने बनाई तीसरे दौर में जगह
तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टेन वावरिंका ने गुरुवार को यहां 29वें वरीय अर्जेन्टीना के टॉमस मार्टिन एट्चेवेरी को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई। स्विट्जरलैंड के 38 साल के खिलाड़ी ने दूसरे दौर में मुकाबले में टॉमस को 6-3, 4-6, 6-4, 6-2 से हराया। विंबलडन के अलावा तीनों अन्य ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वावरिंका अगले दौर में 23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच से भिड़ेंगे जो रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला आठवां विंबलडन खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। अमेरिकी ओपन 2020 के फाइनल में जगह बनाने वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नीदरलैंड के क्वालीफायर गिज्स ब्रोवर को पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 7-6 (4), 7-6 (5) से हराया। जर्मनी के 19वें वरीय ज्वेरेव ने दो बार विंबलडन के चौथे दौर में जगह बनाई है। महिला एकल में सोफिया केनिन और एलिना स्वितोलिना दोनों ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। ये दोनों तीसरे दौर में आमने सामने होंगी। स्वितोलिना ने दूसरे दौर में 28वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को 6-1, 1-6, 6-1 से हराया जबकि सोफिया ने चीन की शिन्यु वैंग को सीधे सेट में 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

Loading

Back
Messenger