विम्बलडन 2023 में भारत के लिए रोहन बोपन्ना उम्मीद की किरण बनकर सामने आए है। टूर्नामेंट में अपने साथी मैथ्यू एब्डेन के साथ रोहन ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। उन्होंने 10 जुलाई को ब्रिटिश जोड़ी जोहानस मंडे और जैकब फर्नले को मात देकर पुरुष युगल के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें रोहन और उनके जोड़ीदार से बढ़ गई है।
बता दें कि भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस जोड़ी ने फर्नले को 7-5, 6-3 से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई है। क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए अब भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन को अमेरिकी-डच जोड़ी रीज स्टैल्डर और डेविड पेल से भिड़ना होगा। इस जोड़ी को मात देकर ही रोहन और मैथ्यू क्वार्टरफाइनल में जगह बना सकेंगे। बता दें कि इन्होंने रविवार को निकोलस माहुत और लॉयड ग्लासपूल को 4-6, 6-3, 7-6 (10-7) से मात देकर अगले राउंड में जगह पक्की की थी।
ऐसा रहा था रोहन का मुकाबला
गौरतलब है कि इस वर्ष कतर ओपन और इंडियन वेल्स में खिताबी जीत के साथ शुरुआत करने वाले रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने जोड़ी के तौर पर इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की थी। शुरुआत में वो 1-3 से पिछड़ते दिखे। हाालंकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने वापसी की और मुकाबले पर अपनी पकड़ को मजबूत किया और स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों ने विपक्षी जोड़ी को पहले सेट में वापसी का मौका नहीं दिया और पहला सेट अपने नाम किया।
इसके बाद दूसरा सेट जीतने के लिए दोनों बेहद उत्साह से भर चुके थे। दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त बनाते हुए बोपन्ना और एब्डेन जीत की तरफ बढ़ने लगे। हालांकि फ़र्नले और जोहानस ने मुकाबले में वापसी करने की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिश बेकार रही और वो मुकाबले में वापसी नहीं कर सके। दोनों ने इंडो ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने चुनौती को खत्म किया। दोनों अब तीसरे दौर में पहुंच चुके है। अब दोनों का मुकाबला प्री क्वार्टरफाइनल में डेविड और रीज से भिड़ना होगा। इन्हें अगर दोनों ने हरा दिया तो रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन विंबलडन जीतने के एक और कदम करीब पहुंच जाएंगे।