Breaking News

Wimbledon 2023: स्विएटेक से रयबाकिना तक, ये हैं महिला एकल खिताब के लिए शीर्ष 5 दावेदार

टेनिस का ग्रैंड टूर्नामेंट विंबलडन इस बार लंदन में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियोतक पहली बार विंबलडन खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी। इससे पहले वो वर्ष 2021 में हुए विंबलडन मुकाबले में भी हिस्सा ले चुकी हैं जिसमें वो चौथे दौर तक पहुंच सकी थी। इस बार इगा स्वियोतक का पहला मुकाबला तीन जुलाई को चीन की झू लिन के खिलाफ है। 
 
इस बार महिला एकल टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी कोर्ट में उतरने जा रही है। इसमें महिला एकल टाइटल की दो बार की विजेता पेट्रा क्वितोवा और मौजूदा चैंपियन ऐलेना रयबाकिना के अलावा इगा स्वियाटेक, कोको गौफ, आर्यना सबालेंका, जेसिका पेगुला और ओन्स जाबेउर जैसी खिलाड़ी विंबलडन में हिस्सा ले रही है।
 
बार बार हुआ है फेरबदल
गौरतलब है कि पुरुष टेनिस में जहां बीते कुछ वर्षों में एक ही खिलाड़ी का दबदबा कोर्ट पर रहा है। वहीं महिला टेनिस में ऐसा देखने को नहीं मिला है। महिला टेनिस के बीचे छह संस्करणों में हर बार नई खिलाड़ी विजेता बनकर उभरी है। इस वर्ष भी कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते कुछ समय में बेहतरीन खेल दिखाया है और वो विंबलडन खिताब जीतने की प्रमुख दावेदार है।
 
ऐलेना रयबाकिना
कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना मौजूदा विंबलडन की चैंपियन है। वो तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भी है। इस बार वो ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए उतरेंगी। ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर को हराकर वो पिछले साल चैंपियन बनी थी। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली अरब दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
 
इगा स्विएटेक
पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी विश्व नंबर एक इगा स्वियोतक भी विंबलडन में खेलने उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में इगा ने तीन बार हिस्सा लिया है मगर वो प्री क्वार्टरफाइनल से अधिक आगे तक नहीं बढ़ सकी है। ऐसे में इगा को ग्रैंड स्लैम में दिखाए गए अपने प्रदर्शन को दोहराना होगा। बीते पांच में से तीन ग्रैंडस्लैम में वो शानदार खेल दिखा चुकी है। इस बार वो कोर्ट में पहला विंबलडन खिताब भी जीतने के लिए उतरेंगी।
 
अरीना सबालेंका
ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और विश्व में दूसरी रैंकिंग प्राप्त अरीना सबालेंका भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, जिन्हें देखने के लिए टेनिस फैंस बेताब है। रोलांड गैरोस में अरीना सबालेंका ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और वहां उनका टूर्नामेंट खत्म हुआ था। वहीं इस बार जब वो विंबलडन में ग्रास कोर्ट पर खेलने उतरेंगी तो अच्छी शुरुआत करेंगी। उनका मकसद होगा कि ऑल इंग्लैंड क्लब में अंतिम चार में पहुंचे और शानदार प्रदर्शन करे।
 
ओन्स जाबेउर
ओन्स जाबेउर पिछले संस्करण में उपविजेता रही थी। वर्तमान में वो छठे नंबर की रैंकिंग पर है। टूर्नामेंड जीतने वालों में ओन्स जाबेउर का नाम प्रबल दावेदारों में शामिल है। शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिन गार्सिया और जेसिका पेगुला की तरह, जाबेउर से भी टूर्नामेंट में चौथे दौर से आगे जाने की उम्मीद होगी।
 
पेट्रा क्वितोवा
पेट्रा वर्तमान में नौवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है। वहीं विंबलडन जीतने की बात आती है तो पेट्रा क्वितोवा का नाम भी आता है। दो बार का चैंपियन है। उन्होंने वर्ष 2011 और 2014 में खिताब जीता था। पिछले महीने ही ग्रास कोर्ट पर जीत हासिल की है। ऐसे में इस जीत से उन्हें विंबलडन में अधिक आत्मविश्वास मिलेगा।

18 total views , 1 views today

Back
Messenger