नीस। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज विंबलडन फाइनल के मुकाबले में दिग्गज स्टार नोवाक जोकोविच को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा कर चुके है। इस ऐतिहासिक जीत को हासिल करने के बाद कार्लोस अल्करेज फिर टेनिस के मैदान पर उतरे है।
विंबलडन चैंपियन बनने के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे कार्लोस अल्करेज ने होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट में बेल्जियम के डेविड गॉफिन के खिलाफ बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला। डेविड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए कार्लोस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। स्पेन के विश्व में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और दूसरे ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस ने यह मैच 4-6, 6-4, 10-8 से जीता। उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जीत दर्ज की।दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में दो दो बार अपनी सर्विस गंवाई। अल्करेज ने पिछले रविवार को 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले मैच में पराजित करके पहली बार विंबलडन का खिताब जीता था।
गौरतलब है कि विंबलडन का खिताब जीतने के बाद अलकराज पर इनामों की बारिश हुई है। 20 वर्षीय अल्कराज को विंबलडन का विजेता बनने के बाद 23 लाख 50 हजार पाउंट की राशि प्राइस मनी के तौर पर मिली है। भारतीय राशि के मुताबिक ये राशि 25 करोड़ रुपये है। विंबलडन में कुल प्राइज मनी 47 लाख पाउंड यानी 465 करोड़ रूपए बांटी गई है।
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक वर्तमान में कार्सोल अल्कराज की नेटवर्थ काफी अधिक है। 20 वर्षीय टेनिस स्टार की नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक की है। अल्कराज आमतौर पर टेनिस टूर्नामेंट को जीतकर मिलने वाली प्राइस मनी से ही अपनी नेटवर्थ बनाए हुए है। इसके अलावा वो कुछ लग्जरी ब्रैंड के लिए एंडोर्स भी करते है।
इन कंपनियों के साथ जुड़े अल्कराज
कार्लोस अल्कराज शू ब्रैंड नाइकी को एंडोर्स करते है। इसके अलावा वो रोलेक्स, बीएमडब्ल्यू, केल्विन क्लाइन, लुई विटॉन जैसे कई लग्जरी ब्रांड के साथ जुड़े हुए है। इन ब्रैंड के साथ जुड़कर उनकी करोड़ों रुपये की कमाई होती है। कार्लोस जूनियर टेनिस खेलने के दौरान से ही मशहूर कंपनियों के साथ करार कर चुके थे। इस दौरान वो मशहूर इटालियन शू कंपनी लोटो के साथ करार कर चुके थे।