सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बीतों तीन वर्षों से लगातार विंबलडन को जीत रहे है। टूर्नामेंट में फैंस के वो पसंदीदा खिलाड़ी है। इस बार लगातार चौथे वर्ष भी नोवाक जोकोविच अपनी जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच रोजर फेडरर के साथ अपना रिकॉर्ड साझा करते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे।
अगर नोवाक अपने इस उद्देश्य में सफल होते हैं तो वो भी फैंस व कोर्ट के दर्शकों के पसंदीदा बन जाएंगे। इस वर्ष विंबलडन में नोवाक के लिए अब तक का सफर अच्छा साबित नहीं हुआ है। खासतौर से स्टेडियम में दर्शकों ने जिस तरह से नोवाक से साथ व्यवहार किया है वो काफी दिल तोड़ने वाला था। कोर्ट के दर्शकों ने जिस तरह से नोवाक के साथ व्यवहार किया उससे नोवाक काफी असंतुष्ट नजर आए। दर्शक लगातार मैच में नोवाक के खिलाफ हूटिंग करते दिखे, जिससे सर्बियाई दिग्गज काफी परेशान हुए। उन्होंने उन दर्शकों को धमकी दी जिन्होंने उनके पहले दो मैचों के दौरान उनकी हूटिंग की थी।
बता दें कि विंबलडन 2023 के अपने पहले दो मैचों में नोवाक जोकोविच ने पेड्रो कैचिन और जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत हासिल की थी। इसके बाद भी उनके लिए ये रास्ता आरामदायक नहीं था।
ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ अपने मैच के दौरान नोवाक जोकोविच काफी परेशान और विचलित दिखे। इसके पीछे मुख्य वजह खेल नहीं था, बल्कि जानकारी मिली है कि नोवाक दर्शकों से काफी परेशान हो गए थे। दरअसल सेंटर कोर्ट की अधिकांश दर्शक थॉम्पसन के लिए हूटिंग कर रहे थे और उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। दर्शकों के इस व्यवहार से नोवाक काफी परेशान दिखे।
सर्बियाई खिलाड़ी ने करियर के दौरान दर्शकों द्वारा कई बार प्रतिकूल व्यवहार को झेला है मगर इस बार वो दर्शकों से काफी परेशान हो गए। दर्शकों का व्यवहार उन्हें बर्दाश्त करना काफी कठिन और मुश्किल लगा।
सर्ब अपने करियर के दौरान दर्शकों की ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों से अनजान नहीं है, फिर भी वह असंतुष्ट रह गया और उसे यह स्वीकार करना “कठिन” लगा कि उत्साह उसके खिलाफ था। दर्शकों के व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मैच के अंत में नोवाक ने अपने कानों पर हाथ रख लिया ताकि वो अपने खिलाफ हो रही दर्शकों की हूटिंग को ना सुन सकें।
ऐसे दिया नोवाक ने जवाब
उन्होंने मीडिया को कहा कि ऐसे दर्शक मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे रहे है। जितना वो मेरे खिलाफ चीयर करेंगे उतना मैं आगे बढ़ता जाउंगा। मेरे साथ वो एक विजेता को देखेंगे, जो वो देखना नहीं चाहते। एक खिलाड़ी के तौर पर अधिकांश समय व्यक्ति दर्शकों को अपने साथ देखना चाहता है मगर मुझे उस सामान्य एन्वायरमेंट में नहीं खेलना है।