Breaking News

Mohammad Siraj के व्यवहार पर इस महिला क्रिकेटर ने उठाए थे सवाल, अब ट्रोलर्स को भी दिया जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला पैसा वसूल होता जा रहा है। वहीं मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के बीच भी काफी गर्म माहौल देखने को मिल रहा है। कई बार खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ उलझते हुए दिखाई दे रहे है। इस सीजन में विराट कोहली-गौतम गंभीर-नवीन उल हक की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
 
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी मैदान पर दुर्व्यवहार किया था, जिसे लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शिखा पांडे ने उनका नाम लिए बिना सिराज पर निशाना साधा था। उन्होंने मोहम्मद सिराज की आलोचना की थी। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पिछले मुकाबले में काफी बहस देखने को मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिखा पांडे उन्हें आड़े हाथों लिया था।
 
इस मैच के बाद दरअसल शिखा पांडे ने ट्विट किया था जिसमें लिखा था कि ‘बदज़बानी करने से किसी को कोई भी गेम जीतने में मदद नहीं मिलेगी! बस कह रही हूं..’। वहीं शिखा के इस ट्वीट के बाद रॉयल चैलेंजर्स और मोहम्मद सिराज के फैंस काफी नाराज दिखे थे। उन्होंने शिखा के इस कमेंट की जमकर आलोचना और विरोध किया था। ट्विटर पर शिखा द्वारा किए गए कमेंट से जबरदस्त खलबली मच गई थी।
 
ये था मामला
बता दें कि ये घटना 6 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हुई थी। इस दौरान मोहम्मद सिराज और फिल सॉल्ट के बीच काफी गहमागहमी हुई थी। दोनों के बीच हुई तूतू मैंमैं के बाद फिल सॉल्ट ने मोहम्मद सिराज को दो छक्के और एक चौका जड़कर मुंहतोड़ जवाब दिया था। माना जा रहा है कि शिखा का ट्वीट इसी संदर्भ में था। फैंस ने शिखा के इस ट्वीट को मोहम्मद सिराज और सॉल्ट के बीच हुई घटना से जोड़कर देखा। इसके साथ ही फैंस ने साफ कर दिया कि उन्हें शिखा द्वारा किए गए बयान अच्छा नहीं लगा है।
 
शिखा ने दी सफाई
वहीं फैंस द्वारा लगातार ट्रोल किए जाने के बाद शिखा को इस मामले पर फिर से बयान दिया है। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज की गेंजबाजी की मैं कायल रही हूं। उन्होंने अपने करियर में जो पाया है वो अतुल्नीय, अविश्वसनीय है। जो लोग इस बात को कोई तूल देना चाह रहे हैं वो कहीं और जाएं। उन्होंने साफ किया कि लोग बेवजह ही ये साबित करने में जुटे हैं मैंने मोहम्मद सिराज को लेकर कमेंट किया है बल्कि ऐसा नहीं है। 

Loading

Back
Messenger