महिला एशिया कप 2024 में हरमप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय सफर जारी है। नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा कि क्रिकेट उनके लिए भगवान से कम नहीं है, क्योंकि इस खेल ने उन्हें सबकुछ दिया है। महिला एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है।
भारत के साथ पाकिस्तान, नेपाल और यूएई एक ग्रुप में हैं, जबकि श्रीलंका, थाईलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया की टीमें ग्रुप-बी में हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान और यूएई को हराया है और अगर आज नेपाल को हरा देती है। तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने बताया कि किस तरह से उनकी जिंदगी में क्रिकेट का रोल बहुत बड़ा है।
वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर हरमनप्रीत ने कहा कि, क्रिकेट मुझे लगता है ये मेरे लिए सबकुछ है। बिना क्रिकेट के मुझे लगता नहीं है कि मैं कुछ होती भी। क्रिकेट ने मुझे जो नाम दिया है वो किसी और फील्ड में मुझे नहीं मिल सकता था। तो मेरे लिए तो क्रिकेट भगवान है, मैंने जो भी बचपन में सपने देखे, देश के लिए लिए खेलना जो भी वो सब मुझे क्रिकेट ने ही दिया है।
हरमन ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी, तो वह एक बात को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हो गई थीं। उन्होंने कहा कि, ऑफ द फील्ड जब मुझे पहली बार इंडियन जर्सी मिली थी, तो मैंने इसे पहनकर एक फोटो क्लिक की थी। मैं सोच रही थी कि ये फोटो किसे पहले भेजूं, अपने मां-बाप को या अपने कोच को। मैं कनफ्यूज्ड थी क्योंकि दोनों ही मेरे लिए बराबर हैं।
हरमन की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी आक्रामक होकर खेलना शुरू किया है इसके अलावा ड्रेसिंग रूम का माहौल भी काफी ज्यादा फ्रेंडली नजर आने लगा है। भारतीय भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरह से खेल रही है, फिलहाल एशिया कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।