Breaking News

Womens Asia Cup 2024: अरूब शाह की फील्डिंग देख पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम की हुई फजीहत, देखें Video

महिला एशिया कप 2024 श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है। कुल आट टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। चार-चार के दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया है। वहीं भारतीय टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है, साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड में इकलौता मैच भारत के खिलाफ गंवाया है। अब पाकिस्तान ने भी यूएई को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है। 
यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान सैयदा अरूप शाह की फील्डिंग की खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में अरूब ने अपनी गेंदबाजी पर एक ऐसा रनआउट किया, जिसे देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने तो ये रनआउट देखने के बाद पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम की जमकर खिल्ली उड़ाई है। 
बता दें कि, अरूब ने अपनी ही गेंदबाजी पर लवन्या केनी के शॉट के बाद डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा भी और फिर तेजी से स्टंप पर भी मारा और लवन्या को पवेलियन लौटना पड़ा। अरूब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक और मैच हो सकता है। अगर इंडिया और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत जाएं तो।  

Loading

Back
Messenger